पालकी में लगेगी स्क्रीन, दर्शन होंगे आसान

उज्जैन । महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार महाकाल मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया जा रहा है।
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में यूं तो पूरे साल भर ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है लेकिन श्रावण मास में श्रद्धालुओं और कावडिय़ों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी १० जुलाई से श्रावण मास शुरू हो जाएगा। इस बार श्रावण मास शुरू होते ही पहले दिन राजाधिराज बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस बार श्रावण और भादौ मास में कुल ७ सवारियां निकलेंगी। उनमें पांच श्रावण और दो भादौ मास में निकलेंगी।

इसे लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने जिला प्रशासन के सहयोग से सवारी की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार प्रशासन का पूरा ध्यान भीड़ प्रबंधन पर केंद्रित रहेगा और इसी को देखकर सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। इस साल बाबा महाकाल की पालकी उठाने वाले कहारों को फ्लोरेंस कलर की जैकेट दी जाएगी। वहीं प्रजा को अपने राजा के आसानी से दर्शन हो सकें इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार बाबा महाकाल की पालकी के साथ स्क्रीन भी लगाई जा रही है जिस पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि श्रद्धालु बिना धक्का मुक्की के आसानी से दर्शन कर सकें।

इसके अलावा जीपीएस सिस्टम के माध्यम से स्क्रीन और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं सवारी की पल-पल की लोकेशन भी बताई जाएगी। सवारी की व्यवस्था के अलावा श्रावण मास के दौरान महाकाल से जुड़ी कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है। कावड़ यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए इस बार कावड़ यात्रियों को नए रास्ते से मंदिर में ले जाने की योजना बनाई जा रही है। वहीं वीआईपी दर्शन व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है। आज शाम को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की होने वाली बैठक में इसके अलावा कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

Leave a Comment