- भस्म आरती: भगवान का अभिषेक कर सूखे मेवे, सिंदूर, आभूषण से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
शासकीय बालक छात्रावास के दो विद्यार्थियों की संदिग्ध मौत, एक गंभीर
उज्जैन । शासकीय बालक छात्रावास के तीन विद्यार्थियों की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मरने वाले दोनों बच्चे सगे भाई हैं। जबकि एक बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है। बालक छात्रावास के कर्मचारियों का कहना है कि रात में खाना खाने के बाद बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की थी।इसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और तीनों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उज्जैन जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक जब तीनों को यहां लाया गया तब तक उनकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी थी। इसी दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।