पहला सिस्टम फेल, दूसरा कमजोर अब तीसरा सिस्टम तैयार, एक सप्ताह में तेज बारिश संभावित

उज्जैन । मानसून का पहला सिस्टम फेल होने और दूसरे के कमजोर साबित होने के बाद एक सप्ताह में तेज बारिश की संभावना है। जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक आरपी गुप्त के अनुसार बंगाल की खाड़ी की ओर से तीसरा सिस्टम बनकर तैयार है। यह पूरे दबाव से बरसा तो भारी बारिश होने की उम्मीद है। अब तक 12 इंच बारिश हुई है लेकिन एक बार भी झड़ी नहीं लगी है। पिछले साल इस अवधि में 13 इंच बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के निदेशक अनुपम काश्यपि ने बताया आने वाले 24 घंटे में उज्जैन में गरज, चमक के साथ बारिश होगी।

Leave a Comment