सात घंटे तक फाल्ट नहीं ढूंढ़ पाया अमला, सुबह से शाम तक 13 कॉलोनियों में बिजली बंद रही

उज्जैन | बिजली कंपनी का अमला शुक्रवार को इंदौर रोड पर हुए फाल्ट को सात घंटे तक तलाश नहीं कर पाई। रहवासी ने महानंदा नगर जोन कार्यालय पर फोन लगाया तो जवाब मिला, अभी फाल्ट तलाश रहे हैं। इंदौर रोड की 13 कालोनियों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रही।

इंदौर रोड पर 11 केवी में फाल्ट हुआ था। बिजली सप्लाई बंद होने से रहवासियों ने इसकी शिकायत जोन पर की। उसके बाद उच्चदाब मैंटेनेंस का अमला फाल्ट तलाशने पहुंचा। फाल्ट ढूंढने में उन्हें सुबह से शाम हो गई। दिनभर बिजली बंद होने से रहवासियों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियों से की। उसके बाद उच्चदाब मैंटेनेंस व जोन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्हें भी फाल्ट नहीं मिल पाया। बिजली कंपनी का अमला साल में दो बार मैंटेनेंस करता है बावजूद इसके लाइनों में फाल्ट की समस्या आ रही है। अधिकारियों का कहना था कि बारिक फाल्ट होने से पकड़ में नहीं आ रहा है। फाल्ट की वजह से इंदौर रोड की सनराइज सिटी कालोनी, सिद्धि विहार, प्रीति परिसर, त्रिवेणी विहार, मोती बाग, अमरनाथ एवेन्यू, दीप्ति परिसर सहित करीब 13 कालोनियों की बिजली बंद रही। जोन कार्यालय पर करीब 30 से ज्यादा शिकायतें पहुंची।

Leave a Comment