- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
महिला एसआई ड्यूटी से गैर हाजिर, आरक्षक भ्रष्ट, एसपी ने किया दोनों को निलंबित
उज्जैन | माधवनगर थाने की महिला एसआई व नागझिरी थाने के आरक्षक को एसपी सचिन अतुलकर ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। एसपी ने कहा यह तो ड्यूटी के नाम पर घोर लापरवाही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
माधवनगर थाने में पदस्थ महिला एसआई चांदनी गौड़ को पुनर्वास स्थापन को लेकर चल रहे आंदोलन में ड्यूटी के लिए धार जाना था, लेकिन वह अनुपस्थित रही। इसी कारण गुरुवार को एसपी ने निलंबित कर दिया। एसआई गौड़ ने तबीयत खराब होने के कारण बाहर ड्यूटी पर जाना बताया था। वहीं नागझिरी थाने के आरक्षक ईश्वर सिंह चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई थी। एसपी ने बताया होली पर कुछ मैजिक थानावार किराए पर ली थी। 1400 रुपए के हिसाब से मैजिक का भुगतान किया गया। नागझिरी थाना क्षेत्र में लगी मैजिक में आरक्षक चालक से 1000 रुपए गाड़ी कमीशन मांग रहा था। जिसे लेकर जांच करवाई जाने पर वह गलत पाया गया। इसी के चलते आरक्षक को निलंबित किया गया है।