- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
100 नंबर डायल कर बोला मेरे साथ लूट हो गई,
एक माह के अंदर लूट की अाधा दर्जन से अधिक झूठी खबरें देकर पुलिस को हलाकान करने वाला ताजपुर निवासी शरीफ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि नशा चढ़ने के बाद 100 नंबर डायल कर झूठी शिकायत करता था। ताकि पुलिस परेशान हो। फोन करने के बाद वह मोबाइल स्विच ऑफ कर लेता।
एेसा ही फोन शरीफ ने सोमवार रात को किया। दोस्तों के साथ शराब पी। सुरूर चढ़ा तो पुलिस को परेशान करने के लिए रात 10 बजे 100 नंबर पर डायल कर दिया। बताया कि बदमाश मक्सी रोड पर मुझसे 20 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। भोपाल से लूट हो जाने का पाइंट मिलने के बाद चिमनगंज मंडी पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। शरीफ का मोबाइल बंद आने से पुलिस उसे खोज नहीं पा रही थी। पुलिस उससे संपर्क करने के लिए लगातार फोन लगा रही थी। रात करीब 11 बजे उसने मोबाइल ऑन किया। पुलिस ने फोन लगाया तो वह शराब के नशे में धुत ताजपुर गांव में ही मिल गया। पुलिस उसे थाने ले आई। सुबह नशा उतरने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि लूट नहीं हुई। नशे में ही दोस्तों ने उसके मोबाइल से फोन लगा दिया था।