- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
बीमा, फिटनेस व महिला कंडक्टर बगैर चल रही चार स्कूल बसें जब्त
उज्जैन | सोमवार से आरटीओ व पुलिस विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग में 2 ऐसी बसें मिली, जिनमें महिला कंडक्टर नहीं थीं और दो के दस्तावेज पूरे नहीं थे। एक बस का बीमा ही नहीं था। वहीं एक बस तो बगैर फिटनेस के ही चल रही थी। टीम ने इन चारों बसों को जब्त कर लिया। हालांकि बाद में इनमें से दो पर 12 हजार रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर छोड़ दिया। आरटीओ संतोष मालवीय ने कहा चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। फ्लाइंग इंचार्ज नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि बीमा अस्पताल चौराहा, शांति पैलेस चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग व नागझिरी चौराहा पर 38 वाहनों की चेकिंग की गई। आरटीओ मालवीय ने बताया कि खाचरौद से चेकिंग में जब्त की गए वाहन क्रमांक एमपी 13टीए 3082 पर 10 हजार रुपए,एमपी 13 बीडी 3596, एमपी 13 बीए 2127, एमपी 43बीडी 2748 व एमपी 13 बीए 3492 से क्रमश: 5-5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। विभाग की कार्रवाई मंगलवार को भी होगी। खाचरौद में स्कूल के बाहर खड़ी वैन के गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद यह कार्रवाई हुई।
हर वाहन की चेकिंग होगी
चेकिंग अभियान आगे भी जारी तो रहेगा ही, हर वाहन की चेकिंग करेंगे। साेमवार को अन्य विभागों के अफसर भी बैठकों में व्यस्त थे लिहाजा ज्यादा ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी। मंगलवार से तेजी लाई जाएगी। – संतोष मालवीय, आरटीओ