- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
जयसिंहपुरा जैन मंदिर पर चोरों का धावा; मूर्तियां व छत्र चोरी
उज्जैन | बीती रात चोरों ने जयसिंहपुरा क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया जिससे पुलिस की रात्रि गश्त शंका के दायरे में आ गई। बदमाशों ने यहां स्थित जैन मंदिर में पीछे के रास्ते से घुसकर मूर्तियां, छत्र चुरा लिए, वहीं पास में स्थित किराना दुकान, होटल में आग लगा दी। एक सूने मकान में भी चोरी का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर सुबह महाकाल थाना टीआई मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जयसिंहपुरा रेलवे फाटक के पास सोमतीनाथ जैन मंदिर है। यहां के पुजारी बबलू पिता महेश बैरागी निवासी जयसिंहपुरा रात में मंदिर का ताला लगाकर घर गये थे। सुबह करीब 7 बजे मंदिर का ताला खोला तो दानपेटी खुली पड़ी थी और पीछे का दरवाजा भी खुला था। बबलू बैरागी ने बताया मंदिर में रखी 100 वर्ष से अधिक पुरानी गट्टाजी की मूर्ति, सिद्धचक्र यंत्र, शांतिनाथ मूर्ति और अन्य यंत्र बदमाश चोरी कर ले गए और दानपेटी तोड़कर उसमें रखे रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया।
पुजारी बबलू बैरागी के अनुसार सोमतीनाथ जैन मंदिर 100 वर्ष से भी अधिक पुराना है जिसे छगनीराम मगनीराम पेढ़ी खाराकुआं ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। खास बात यह कि मंदिर में 6 माह पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। मंदिर के पास ही प्रदीप खंडेलवाल का पुराना मकान है। यहां भी बदमाश पीछे के रास्ते से घुसे और सामान उथल-पुथल कर दिया। खंडेलवाल ने बताया कि मकान में अटाला भरा था इस कारण चोर कुछ भी लेकर नहीं गए।