- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
परिषद भाजपा पार्षदों के सवालों से घिरी, 35 करोड़ के निर्माण कार्य हुए स्वीकृत
उज्जैन | नगर निगम सम्मेलन में परिषद भाजपा पार्षदों के सवालों से ही घिर गई। सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सम्मेलन दोपहर 3.30 बजे तक चला। 4.30 घंटे के दौरान चार बार हंगामा हुआ। पार्षद सभापति की आसंदी तक पहुंच गए। इस पर सदन की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सवाल-जवाब के बीच 35 करोड़ के निर्माण कार्य स्वीकृत हुए। शुरुआत में महापौर मीना जोनवाल ने कहा-15 से 21 अक्टूबर तक शहर रोज जलप्रदाय किया जाएगा। उसके बाद एक दिन छोड़कर जलप्रदाय होगा।
सिंहस्थ में लगी एलईडी गायब
पार्षद संजय कोरट बोले-सिंहस्थ में हर खंभे पर एलईडी लगाई थी। बावजूद शहर में अंधेरा है। एलईडी चोरी हो रही है। माया त्रिवेदी नेे कहा-चोरी नहीं हुई, जिन्होंने लगाई थी, वे ही निकाल ले गए।
आयुक्त को सहायक यंत्री से सभी काम लेने के निर्देश दिए
अध्यक्ष ने व्यास को शांत करना चाहा तो वे उठकर सदन से जाने लगे। इस पर पार्षद संतोष यादव ने उन्हें रोका। इसी बीच कई पार्षदों ने भी अध्यक्ष से भार्गव के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष गेहलोत ने भार्गव को सदन से जाने के आदेश देते हुए आयुक्त को निर्देश दिए कि भार्गव से सभी काम ले लिए जाएं। इस संबंध में राज्य शासन को भी प्रस्ताव बनाकर भेजें। अध्यक्ष ने कहा चामुंडा-प्रेमछाया मार्ग का काम सात दिन में शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी को लाभ पहंुचाने के लिए विकास कार्य को रोकना गलत है। जो भी अधिकारी तैनात हो, वह समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।