- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
- सोमवती अमावस्या 2024: सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति का दिन
- भस्म आरती के साथ हुआ भगवान का भव्य श्रृंगार! मस्तक पर भांग, चन्दन, ड्राईफ्रूट, त्रिपुण्ड और फूल अर्पित राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल ....
- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
ग्रामीण क्षेत्र की मैजिकों को बाहर रोकने से बढ़ेगी यात्रियों की दिक्कत
दो-तीन साल पहले तक उज्जैन एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बीच टेम्पो संचालित हो रहे थे। लेकिन उज्जैन शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले टेम्पो बंद हो गए है और उनके स्थानों पर मैजिक वाहन का संचालन हो रहा है।लेकिन आरटीओ का नया फरमान मैजिक संचालकों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। यदि इसका पालन करवाया गया तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं उन्हें दुगुना किराया देना पड़ सकता है।
उज्जैन से नरवर, पंथपिपलई, पानबिहार, उज्जैनिया, ताजपुर आदि के बीच मैजिक वाहन चल रहे हैं। लेकिन अब आरटीओ का नया फरमान यह है कि मैजिकों को शहर के बाहर ही रोका जाना चाहिए। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों से जो लोग शहर आते हैं, उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी परेशानियों होगी क्योंकि आगर रोड क्षेत्र के मैजिक वाहन गाड़ी अड्डा चौराहा एवं चामुण्डा माता चौराहा पहुंचते हैं,
जबकि देवास रोड एवं इंदौर रोड के मैजिक वाहन माधव रेलवे स्टेशन के पीछे तक आते हैं। यदि इन्हें शहर से दो-तीन किलोमीटर बाहर ही रोक दिया गया तो उससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पैदल चलने पर विवश होना पड़ेगा क्योंकि वहां से आने के लिए अन्य वाहन नहीं मिल पाएगा। कई गांव के सरपंचों ने भी आरटीओ के निर्णय का विरोध किया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से लोगों के सामने परेशानी होगी।