- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
ग्रामीण क्षेत्र की मैजिकों को बाहर रोकने से बढ़ेगी यात्रियों की दिक्कत
दो-तीन साल पहले तक उज्जैन एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बीच टेम्पो संचालित हो रहे थे। लेकिन उज्जैन शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले टेम्पो बंद हो गए है और उनके स्थानों पर मैजिक वाहन का संचालन हो रहा है।लेकिन आरटीओ का नया फरमान मैजिक संचालकों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। यदि इसका पालन करवाया गया तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं उन्हें दुगुना किराया देना पड़ सकता है।
उज्जैन से नरवर, पंथपिपलई, पानबिहार, उज्जैनिया, ताजपुर आदि के बीच मैजिक वाहन चल रहे हैं। लेकिन अब आरटीओ का नया फरमान यह है कि मैजिकों को शहर के बाहर ही रोका जाना चाहिए। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों से जो लोग शहर आते हैं, उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी परेशानियों होगी क्योंकि आगर रोड क्षेत्र के मैजिक वाहन गाड़ी अड्डा चौराहा एवं चामुण्डा माता चौराहा पहुंचते हैं,
जबकि देवास रोड एवं इंदौर रोड के मैजिक वाहन माधव रेलवे स्टेशन के पीछे तक आते हैं। यदि इन्हें शहर से दो-तीन किलोमीटर बाहर ही रोक दिया गया तो उससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पैदल चलने पर विवश होना पड़ेगा क्योंकि वहां से आने के लिए अन्य वाहन नहीं मिल पाएगा। कई गांव के सरपंचों ने भी आरटीओ के निर्णय का विरोध किया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से लोगों के सामने परेशानी होगी।