पेट्रोल पम्पों को लूटने वाले शातिर पकड़ाए, कई और वारदातें भी कबूलीं

उज्जैन | पुलिस और जनता को लूटकर परेशान करने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा है। इन्होंने पेट्रोल पंप सहित अनेक जगहों पर चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है। इनके पास से पुलिस ने हथियारों के अलावा सोने-चांदी के जेवर और पेट्रोल पंपों से लूटे गए कम्प्यूटर-मॉनिटर आदि भी जप्त किए हैं।

पुलिस ने क्या किया इनसे बरामद
पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार दोपहर बड़ा खुलासा किया एयर गन नकदी करीब 2 लाख सोने चांदी के जेवर और पेट्रोल पंप से चुराए कंप्यूटर मॉनिटर, दो तलवार, तीन नकाब, तीन जैकेट सहित कई सामान जप्त किया।

झौंपडी में रहकर करता था रैकी
पकड़ा गया आरोपी तूफान पिता भागीरथ सिसोदिया निवासी सिल्लाखेड़ी जिला देवास और ग्रुप का सरगना राजेश उर्फ खन्ना पिता अजय सिंह झाला टोंककला जिला देवास, शशिकांत उर्फ गोलू पिता राणा कंजर, निवासी टोंककला जिला देवास, श्याम पिता भूरालाल बरगुंडा निवासी पलसोड़ा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि श्याम इंगोरिया के पास झोपड़ी बनाकर रहता था जो आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों की रैकी करता था। इसके बाद वह अपने साथियों को बताता और डकैती डालने का प्लान तैयार करता था।

सूचना मिलते ही दोस्त निकलते थे शिकार पर
सूचना मिलने पर तीनों दोस्त मोटरबाइक से शिकार पर निकल जाते थे। इसी तरह बदमाशों ने 2 माह में ही 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे दिया, जिसमें भेरूगढ़, नागझिरी, कायथा, तराना, बिरलाग्राम भाटपचलाना, इंगोरिया, खाचरोद और महाकाल थाना क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम दिया।

सभी लुटेरे एक-दूसरे के रिश्तेदार
सभी लुटेरे आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। सभी इंदौर, देवास और आसपास के जिलों व वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर रैकी करते और बारी-बारी से घटना को अंजाम देते थे। पिछले दिनों जब पुलिस लूट कांड की घटनाओं के बाद सक्रिय हुई, तो बदमाशों ने इंदौर और देवास जिलों को अपना निशाना बनाया और यहां वारदात करने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने धर-दबोचा।

पुलिस ने रखा था डेढ़ लाख का इनाम
पुलिस ने सभी 10 वारदातों में डेढ़ लाख रुपए से अधिक के इनाम की घोषणा कर रखी थी। इन बदमाशों को पकडऩे में सराहनीय भूमिका निभाने वाले साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे, थाना प्रभारी बडऩगर विवेक कनोडिया, थाना प्रभारी खाचरौद निरीक्षक दिनेश वर्मा, थाना प्रभारी भाटपचलाना उप निरीक्षक अशोक शर्मा, एसएस मुजाल्दे, सहायक उपनिरीक्षक सुरेशचंद्र, प्रधान आरक्षक मानसिंह, प्रवीणसिंह, चैनसिंह, राहुल कुशवाह, प्रेम समरवाल, जितेंद्र पाटीदार, महेश जाट, कन्हैयालाल मालवीय, राहुल पंवार, सुरेंद्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, कन्हैया शर्मा राजपाल यादव , सुनील बघेल, धर्मेंद्र , फिरोज, मुकेश झाला की सराहनीय भूमिका रही। इन्हें पुलिस के आला अधिकारी द्वारा डेढ़ लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Leave a Comment