- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
पहली बार अष्टमी पर चौबीस खंभा माता को चढ़ी मदिरा, शुरू हुई नई परंपरा
उज्जैन | चैत्र की महाअष्टमी पर रविवार को पहली बार चौबीस खंभा माता को मदिरा की धार चढ़ी। श्री निरंजनी अखाड़े के महंत रवींद्रपुरी महाराज, ऊर्जा मंत्री पारस जैन और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने मातारानी को मदिरा का भोग लगाकर नगर पूजा की शुरुआत की।
पूजा सुबह 8 बजे हुई। मां महालया और महामाया के पूजन के लिए साधु-संत सहित आमजन बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे। उन्होंने मातारानी को चुनरी ओढ़ाई, बड़बाकल का भोग लगाया और देश में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसके बाद हरसिद्धि, गढ़कालिका, नगर कोट, भूखी माता, बिजासन माता सहित 40 मंदिरों में पूजन हुआ।
करीब 26 किमी की यात्रा कर पूजन विधि 12 घंटे में पूर्ण हुई। मालूम हो कि अब तक नगर पूजा की परंपरा शारदीय नवरात्रि में ही थी, मगर इस बार निरंजन अखाड़े के महंत की इच्छा पर चैत्र की नवरात्रि में भी यह पूजन किए जाने की शुरुआत की गई। रविवार की पूजा में बस फर्क था तो इतना था कि पूजा में कलेक्टर या उनका कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए।