- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
बारात में नाच रहे थे लोग, अचानक चल गई गोली और फिर….
उज्जैन | बापू नगर में बुधवार रात को बारात में एक युवक ने बंदूक से फायर कर दिया, १२ बोर बंदूक से निकले छर्रे बारात में शामिल दो महिलाओं और घोड़ी वाले को लगे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन थोड़ी ही देर में अस्पताल से उपचार करवाने के बाद महिलाओं को परिजन अपने साथ ले गए।
बताया जाता है कि बारात आगर रोड स्थित बापूनगर में रहने वाले रवि माली के यहां से माथुरवैश्य धर्मशाला जा रही थी। तभी सचिन माली नामक युवक ने बंदूक से फायर कर दिया। बंदूक से गोली चलने के बाद बारात में शामिल पूनम पति बबूल माली व अंजू पति गोपाल माली गिर गई। यह देख बाराती इधर उधर भागने लगे। शादी ब्याह में घोड़ी लगाने वाले भय्यू पिता अनवर खां निवासी अब्दालपुरा को भी पैर में छर्रे लगे हैं। बाद में पता चलने पर परिजनों ने महिलाओं और घोड़ी वाले को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गोली चलने की घटना के बाद चिमनगंज मंडी सीएसपी मलकीतसिंह व टीआई अरविंद तोमर भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे परंतु तब तक घायल महिलाओं के परिजन उनका उपचार करवा कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने घायल घोड़ी वाले भय्यू के बयान लिए हैं, जिसका कहना है कि वह रवि माली के यहां बारात में घोड़ी लेकर आया था, इसी बीच बारात में सचिन नामक युवक ने गोली चला दी।
फिलहाल पुलिस बाराती परिवार की खोजबीन कर पुष्टि में लगी है। लाइसेंस चेक करेंगे और फायर करने पर कार्रवाई भी होगी।
मलकीतसिंह, सीएसपी