- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
गुंडे की धमकी से घबराकर छात्र ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत
उज्जैन | गुंडे द्वारा आए दिन माता-पिता को मारने की धमकी व उसकी दहशत से परेशान बीकॉम फाइनल के छात्र ने रविवार रात घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। छात्र के माता-पिता इन्दौर गए थे, जिन्हें रिश्तेदार ने जानकारी दी।
सुबह परिजनों ने आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व ही क्षेत्र के बदमाश बब्बी मराठा ने पुत्र के साथ मारपीट की थी जो पिछले कईं समय से पुत्र को परेशान कर रहा था। इस पर मृतक के पिता ने पिछले दिनों फोन पर बात भी कि थी। बावजूद बदमाश छात्र को परेशान कर रहा था जो आए दिन छात्र से रुपए मंगवाता था। इससे तंग आकर और दहशत में छात्र ने जहर खा लिया। पुलिस ने मामले में सोमवार को छात्र का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंपा है। टीआई गगन बादल का कहना है कि बदमाश के बारे में जानकारी लगी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि किशनपुरा निवासी राहुल पिता प्रभुलाल बेण्डवाल (२१) ने रविवार रात १.३० बजे जहर खा लिया। जिसे उसके रिश्तेदार हंसराज बेंडवाल व कुलदीप रात को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया।
माता पिता को मारने की धमकी दी थी बदमाश ने
राहुल के पिता प्रभुलाल बेंडवाल ने पत्रिका को बताया कि उनके पुत्र को क्षेत्र का बदमाश बब्बी मराठा परेशान कर रहा था। जिससे पिछले दिनों प्रभुलाल ने बात भी की थी और बच्चे को न करने के लिए हाथ भी जोड़ेे थे बावजूद उसे परेशान किया जा रहा था। प्रभुलाल ने बताया कि पुत्र राहुल ने कहा था कि पापा आप उससे बात मत करना नहीं तो वो आपको मार देगा। प्रभुलाल ने बताया कि बब्बी कई बार उसकी गाड़ी भी लेकर जाता था इससे भी वह परेशान रहता था। कई बार बब्बी रात को घर पर आकर बेटे को बुलाता और बाहर ले जाकर धमकाता था।
संभ्रांत परिवार के युवाओं को लेता है झांसे में बदमाश
बदमाश पूर्व में ज्योतिनगर कॉलोनी निवासी रहा है। जिस पर माधवनगर सहित अन्य थानों में मारपीट, हफ्ता, वसूली, जानलेवा हमला व अन्य धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। बदमाश रंजित खटीक व लाखन गैंग में शामिल रहा है जिसकी फ्रीगंज क्षेत्र में दहशत है। जो संभ्रांत परिवार के युवाओं से दोस्ती कर उन्हें डराता धमकाता है और रुपए ऐंठता है। सोमवार को पत्रिका टीम ने खोजबीन की तो पता चला की बदमाश ने सेठी नगर क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा युवाओं को डरा धमका कर झांसे में ले रखा है जो युवाओं को परेशान कर रहा है।
इनका कहना
मृतक के परिजनों ने जिस बदमाश पर आरोप लगाए हैं उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी, फिलहाल मामले में जांच कर रहे हैं। – गगन बादल, टीआई, माधवनगर