नागदा-इंदौर-उज्जैन में बढ़ाए जा सकते हैं दो कोच

परे रतलाम मंडल कार्यालय में रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें 2014-17 तक गठित समिति के 36 सदस्यों में से 18 ने भागीदारी की। समिति अध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधक मनोज शर्मा ने 2015-16 की अब तक की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं की जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन से दी। साथ ही सुझावों को मुख्यालय भेजने का आश्वासन दिया।

ये सुझाव रखे

इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच स्टेशनों पर साइकिल स्टैंड चालू कराएं।

उज्जैन-फतेहाबाद का अमान परिवर्तन कराएं।

नागदा-इंदौर-उज्जैन में दो कोच बढ़ाएं।

इंदौर-अमृतसर काे वाया उज्जैन चलाएं।

उज्जैन-इंदौर में एसकेलेटर लगवाएं।

अवंतिका को प्लेटफार्म एक पर लाएं।

मेघनगर स्टेशन पर सफाई कराएं।

मंदसौर, मेघनगर और दाहोद स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव बढ़ाएं।

इंदौर स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम चालू करवाएं।

इंदौर में आरक्षण कार्यालय खुलवाएं।

इंदौर-फतेहाबाद के रास्ते उदयपुर, जयपुुर के लिए ट्रेनों का संचालन कराएं।

Leave a Comment