- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
500 रुपए लेकर 150 की रसीद दी, विरोध पर धक्के देकर मंदिर से निकाला
उज्जैन | मंगलनाथ मंदिर प्रबंधक पर भातपूजा के नाम पर 500 रुपए लेने व 150 रुपए की रसीद देने का आरोप सामने आया है। एक महिला श्रद्धालु द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई है। महिला का आरोप है गलत रसीद देने का विरोध करने पर प्रबंधक ने उसे जाति-सूचक शब्द कहे और धक्के देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। मामले में कलेक्टर मनीषसिंह व चिमनगंज पुलिस को शिकायत की गई। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि मंदसौर के गरोठ निवासी अनिता पति बिहारीलाल मेहर (48) गुरुवार को मंगलनाथ मंदिर में भातपूजा करवाने के लिए आई थी।
महिला ने इसके एवज में मंदिर प्रबंधक त्रिलोकविजय सक्सेना ने 500 रुपए लिए। मगर रसीद केवल 150 रुपए की ही दी। महिला ने शेष रुपए की मांग की तो सक्सेना ने कहा कि इस पर टैक्स लगता है। इसके अलावा पुजारी का अंश भी इसमें से जाएगा। इस पर महिला ने विरोध किया तो सक्सेना ने अभद्रता की।
धक्का देकर महिला को किया बाहर
महिला का आरोप है कि सक्सेना ने उसे धक्का देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान उसे जाति सूचक शब्द भी कहे। मामले में कलेक्टर मनीषसिंह व चिमनगंज पुलिस को शिकायत की गई है।