- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
500 रुपए लेकर 150 की रसीद दी, विरोध पर धक्के देकर मंदिर से निकाला
उज्जैन | मंगलनाथ मंदिर प्रबंधक पर भातपूजा के नाम पर 500 रुपए लेने व 150 रुपए की रसीद देने का आरोप सामने आया है। एक महिला श्रद्धालु द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई है। महिला का आरोप है गलत रसीद देने का विरोध करने पर प्रबंधक ने उसे जाति-सूचक शब्द कहे और धक्के देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। मामले में कलेक्टर मनीषसिंह व चिमनगंज पुलिस को शिकायत की गई। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि मंदसौर के गरोठ निवासी अनिता पति बिहारीलाल मेहर (48) गुरुवार को मंगलनाथ मंदिर में भातपूजा करवाने के लिए आई थी।
महिला ने इसके एवज में मंदिर प्रबंधक त्रिलोकविजय सक्सेना ने 500 रुपए लिए। मगर रसीद केवल 150 रुपए की ही दी। महिला ने शेष रुपए की मांग की तो सक्सेना ने कहा कि इस पर टैक्स लगता है। इसके अलावा पुजारी का अंश भी इसमें से जाएगा। इस पर महिला ने विरोध किया तो सक्सेना ने अभद्रता की।
धक्का देकर महिला को किया बाहर
महिला का आरोप है कि सक्सेना ने उसे धक्का देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान उसे जाति सूचक शब्द भी कहे। मामले में कलेक्टर मनीषसिंह व चिमनगंज पुलिस को शिकायत की गई है।