2 बीघा जमीन नापने में लगे 6 घंटे, सरकारी जमीन सुरक्षित

उज्जैन। देवासरोड पर पुष्पा मिशन हॉस्पिटल के सामने की सरकारी 2 बीघा जमीन नापने में राजस्व दल को 6 घंटे लगे। हॉस्पिटल के पास सांसद पीए की जमीन भी नापी गई। राजस्व अफसरों को इसके लिए पैदल भी घूमना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद यह सामने आया है कि सर्वे नंबर 740 की सरकारी जमीन सुरक्षित है, इस पर किसी का अतिक्रमण नहीं है। इस जमीन पर वर्तमान में रोड है।

सीमांकन रिपोर्ट जल्द ही कलेक्टर को सौंप दी जाएगी। शनिवार को रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट में एक-एक तथ्य को रखा जाएगा। इस कारण डिटेल रिपोर्ट तैयार होने में दो दिन का वक्त लगने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक सीमांकन से इतना तो साफ हो गया है कि सर्वे नंबर 740 की 0.482 हेक्टेयर जमीन पर पुष्पा मिशन हॉस्पिटल का कोई अतिक्रमण नहीं है। इस जमीन पर सड़क बनी है। दूसरी ओर सांसद पीए गगनसिंह के पिता की नीलमसिंह की जमीन का जो सीमांकन किया गया है, वह भी सही है। पूर्व में नायब तहसीलदार आलोक चौरे द्वारा सीमांकन किया गया था। यह जमीन भी सरकारी जमीन पर नहीं है। सीमांकन तहसीलदार सुदीप मीणा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मूलचंद जूनवाल, आरआई कमल मेहरा, पटवारी विश्वेश्वर शर्मा, कमलेश शर्मा सहित करीब 12 सदस्य थे।

और निकल आई यूडीए की दो बीघा से अधिक जमीन

सीमांकन के दौरान बड़ा खुलासा यह हुआ है कि चर्च के पीछे वाले हिस्से में यूडीए की करीब दो से ढाई बीघा जमीन है। जबकि यूडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास सीमांकन के दौरान यह बात सामने आई। अधिकारी जब नवकार कॉम्पलेक्स की छत पर पहुंचे तब यह स्थिति साफ हुई। यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आने के बाद यूडीए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। सीमांकन रिपोर्ट सामने आने के बाद यूडीए इस मामले में कोई कदम आगे बढ़ाएगा। प्राधिकरण अपने स्तर पर भी पुराना रिकॉर्ड तलाशेगा। दल ने व्यासनगर सीमा, ऋषिनगर नाले तक सीमांकन किया, जिससे कि नपती में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। इस सीमांकन से पूरे क्षेत्र की स्थिति भी साफ हो गई है, जो रिपोर्ट से ही सामने आएगी।

पुलिस फोर्स रहा तैनात

सीमांकन के दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। दोपहर बाद जब चर्च के सामने सीमांकन की तैयारी शुरू की गई तब बस भरकर पुलिस जवान तैनात किए गए। पुलिसकर्मी हर गतिविधियों पर नजर रखे रहे। सीमांकन के बाद शाम को सांसद पीए ने अपनी जमीन में प्रवेश किया और आगे की तैयारी भी शुरू की। सीमांकन के दौरान कौतुहल की स्थिति भी बनी रही।

जल्द सौंपेंगे रिपोर्ट

सरकारी जमीन का सीमांकन कर लिया गया है। पंचनामा भी तैयार कराया गया है। दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। सीमांकन रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द ही सौंपेंगे।

सुदीप मीणा, तहसीलदार

Leave a Comment