- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
4 घंटे में बढ़ा गंभीर बांध में 83 एमसीएफटी पानी
उज्जैन। अंबोदिया स्थित गंभीर बांध में 4 घंटे के भीतर 83 एमसीएफटी पानी पड़ गया है जबकि निरंतर आवक जारी है जिसे शाम तक बांध का जलस्तर और बढ़ सकता है गंभीर बांध इस जल संग्रहण क्षमता 2250 एमसीएफटी है इससे ज्यादा पानी संग्रहित होने पर इसके गेट खोलना पड़ते हैं।सोमवार सुबह 7 बजे गंभीर बांध में 1087 एमसीएफटी पानी था लेकिन झमाझम बारिश होने के बाद सुबह 11 बजे तक गंभीर बांध मैं 1196 एमसीएफटी पानी हो गया है जबकि की आवक निरंतर हो रही है। गंभीर बांध से उज्जैन शहर जल प्रदाय किया जाता है। वर्तमान समय में हो रही बारिश के बाद गंभीर बांध लगभग आधे से ज्यादा भर चुका है।
जिस प्रकार से समय से पहले गंभीर बांध में इतना पानी संग्रहित हो गया है। उसे सहज रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्ष गंभीर बांध पूरी क्षमता से भर जाएगा। गंभीर बांध प्रभारी एवं पीएचई के प्रभारी सहायक यंत्री राजीव शुक्ला के मुताबिक बांध में निरंतर आवक जारी है।