ट्रक हड़ताल सातवें दिन जारी ,शाम को दिल्ली में बैठक

उज्जैन। ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों की हड़ताल आज सातवें दिन में प्रवेश कर गई है। तेल शकर सहित दाल-दलहन में भी दाम वृद्धि होने लगी है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन नरूला सौरभ जैन सुनील जैन ट्रांसपोर्ट वाले ने बताया कि मामला बुधवार को संसद में उठ चुका है और इस बावत बातचीत के लिए ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों को दिल्ली में परिवहन मंत्रालय ने बातचीत के लिए बुलाया है। उम्मीद है कि आज शाम को होने वाली बैठक में हड़ताल के संबंध में कोई समाधान निकलेगा।

इधर दौलतगंज होलसेल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि यदि हड़ताल नहीं टूटेगी, तो कारोबार के हालत बिगड़ जाएंगे, क्योंकि तेल, रवा, मैदा, तुवर-दाल आदि वस्तुएं बाहर से आती है। हड़ताल के चलते शकर 32०० रु. क्विंटल से 35०० रु. क्विंटल के भाव जा पहुंची है। वहीं नारियल और खोपरा बुरा आदि में भी तंगी के हालात बनने लगे हैं।

Leave a Comment