गुरुपूर्णिमा पर्व पर शहर में अनेक कार्यक्रम

उज्जैन। गुरुपूर्णिमा पर्व शहर में गुरुजनों की चरणवंदना के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में पूजन के साथ स्मृति महोत्सव मनाया गया, वहीं रामघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में भक्ति की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सांदीपनि आश्रम में ऊर्जा मंत्री पारस जैन, विधायक मोहन यादव की उपस्थिति में ऋषि सांदीपनि का पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान पं. रूपम व्यास द्वारा अतिथियों का केशरिया दुपट्टा व प्रसाद भेंट किया गया। यहां स्थित सभागृह में 41 वां महर्षि सांदीपनि स्मृति महोत्सव का आयोजन अतिथियों की उपस्थिति में हुआ जिसकी शुरुआत स्वस्ति वाचन से हुई।

यहां गणमान्य नागरिकों के अलावा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर अतिथियों ने सम्मानित भी किया। इधर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिप्रा नदी में स्नान के लिये रामघाट पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और स्नान, पूजन के बाद दान भी किया।

खान के गंदे व लाल पानी में स्नान : पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान खान नदी का गंदा व लाल रंग का केमिकल युक्त पानी शिप्रा नदी में एकत्रित है। इसी गंदे व लाल पानी में लोगों को पर्व स्नान करना पड़ा।

Leave a Comment