- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
जिला चिकित्सालय में पुत्री से हरकत के आरोप में पिता को लोगों ने पकड़ा
उज्जैन। बीती रात जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन कार्यालय के सामने खड़ी एम्बुलेंस की आड़ में एक व्यक्ति को अपनी पुत्री के साथ हरकत करने की शंका में पकड़ा और पिटाई कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही बालिका को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है। पुलिस ने बताया कि कृष्णालाल पिता अयोध्या प्रसाद 48 वर्ष निवासी सिविल अस्पताल परिसर एम्बुलेंस का ड्रायवर है। देर रात भोजन के बाद कृष्णालाल परिसर में घूम रहा था उसी दौरान सीएस ऑफिस के सामने खड़ी एम्बुलेंस की आड़ में शराबी द्वारा बच्ची से हरकत करते नजर पड़ी। कृष्णालाल कुछ समझ पाता उसके पहले बच्ची शोर मचाकर रोने लगी। कृष्णालाल उस व्यक्ति के पास पहुंचा तो वह शराब के नशे में धुत्त था। इस पर कृष्णालाल को शंका हुई कि शराबी ने बालिका के साथ गलत हरकत की है और कृष्णालाल ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुला लिया। मौके पर मौजूद प्रेम ने बताया कि अस्पताल परिसर में रहने वाली महिलाओं ने शराबी व्यक्ति की जमकर पिटाई की और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली पुलिस ने राजेश उर्फ राजू पिता गणपत चौधरी निवासी नामली बागरोद के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि राजेश की बहन व अन्य परिजनों को सूचना देकर बुलाया है उनके आने के बाद ही उसकी हकीकत का पता चलेगा, बालिका को मेडिकल के बाद चाइल्ड लाइन भेजा है।