- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
देवासगेट बस स्टैंड स्मार्ट सिटी में शामिल
उज्जैन। देवासगेट बस स्टैंड को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करते हुए इसे रेलवे स्टेशन से लिंक करने हेतु मल्टी मॉडल बनाया जाएगा। सुबह निगमायुक्त प्रतिभा पाल तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ अवधेश शर्मा ने देवासगेट क्षेत्र का भ्रमण किया।
देवासगेट बस स्टैंड को स्मार्ट सिटी योजना के तहत मल्टी मॉडल का स्वरूप दिया जावेगा। महानगरों की तर्ज पर यह बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से एक परिसर के रूप में ही लिंकअप होगा। इसके लिये नगर निगम को देवासगेट स्थित यात्रीगृह व दुकानों का हिस्सा भी हटाना पडग़ा। करीब दो घंटे तक दोनों अधिकारियों ने कहां, क्या हो सकता है इस पर चर्चा भी की।
रेलवे से लेनी होगी सहमति
स्मार्ट सिटी योजना के तहत देवासगेट बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन से सीधे लिंकअप करने व आंतरित मार्ग आदि को लेकर सहमति आदि के लिये पूरी प्लानिंग के साथ बैठक होगी।
मॉडल लूक देंगे बस स्टैंड को
स्मार्ट सिटी योजना प्रभारी अवधेश शर्मा ने कहा कि देवासगेट बस स्टैंड को मॉडल लूक दिया जाएगा तथा इसे सीधे आंतरिक मार्ग से रेलवे स्टेशन से लिंकअप करने की योजना है। अभी लोकेशन देखी है। नगर निगम को इसके लिये अपनी कुछ दुकानें हटाना है। सर्वे और प्लानिंग के बाद कार्य स्वीकृति होगी।