- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
ज्ञानेश्वरी माता मंदिर के चोरों ने ताले तोड़े
उज्जैन। बीती रात सांदीपनि नगर ढांचा भवन स्थित ज्ञानेश्वरी माता मंदिर के अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर यहां रखी दानपेटी से हजारों रुपये चोरी कर लिये। सुबह मंदिर खोलने पहुंची महिला ने ताले टूटे देखे जिसकी सूचना देवासगेट पुलिस को दी गई।
सीमा पति प्रहलाद निवासी ढांचा भवन ने बताया कि रात में उसने 9.30 बजे मंदिर बंद किया था और सुबह 6.30 पर मंदिर खोलने पहुंची। यहां मंदिर के ताले टूटे पड़े थे जबकि दानपेटी का भी ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखी हजारों रुपये की राशि चोरी कर ली। इसकी सूचना देवासगेट पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात को नशा करने वालों ने अंजाम दिया होगा, जबकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां रात 12 बजे बाद तक लोगों का आना जाना लगा रहता है और अभी श्रावण मास चलने से यहां देर रात तक महिलाएं भजन कीर्तन भी करती हैं। चोरों ने संभवत: तड़के वारदात को अंजाम दिया होगा।