उज्जैन में लोगों ने स्वैच्छा से बंद रखे दुकान व प्रतिष्ठान

उज्जैन। एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ सवर्णों के भारत बंद के आव्हान का असर उज्जैन में भी रहा। यहां लोगों ने स्वैच्छा से अपनी दुकानें, प्रतिष्ठान, लोक परिवहन के वाहन बंद रखकर बंद को समर्थन दिया।
पूरे शहर में सुबह से होटलें बंद थीं, यात्री वाहन भी नहीं चले। शासकीय व निजी स्कूलों में असमंजस की स्थिति के चलते कुछ बंद रहे और कुछ खुले रहे। सुबह 10.30 बजे फ्रीगंज से सपाक्स सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोगों ने एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर वाहन रैली निकाली।

Leave a Comment