- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
गुंडों ने मचाया आतंक, युवक को मारा चाकू, वाहनों में तोडफ़ोड़
उज्जैन। बीती रात अवंतिपुरा स्थित कुमावत धर्मशाला के सामने अज्ञात बदमाशों ने आतंक मचाया। बदमाशों ने न केवल घरों के सामने खड़ी गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि घर से बाहर निकले एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। तोडफ़ोड़ एवं हमला करने के बाद बदमाश भाग गए। इसके बाद जानकारी लगने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
रात ९ बजे के लगभग वाहनों पर बैठकर कुछ बदमाश अवंतिपुरा पहुंचे और घरों के सामने खड़े वाहनों को डंडे आदि मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने शोर भी मचाया। आवाज सुनकर वहीं रहने वाला शुभम पिता प्रहलाद कुमावत उम्र २४ वर्ष घर के बाहर निकला तो बदमाशों ने उस पर चाकूओं से हमला किया।
काफी देर तक कुमावत धर्मशाला के बाहर हंगामा होता रहा। यह देखकर लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। इसी बीच बदमाश वहां से भाग गए। जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो खाराकुआ, कोतवाली, जीवाजीगंज थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। अवंतिपुरा में आतंक मचाने वाले युवक कौन थे, यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। जीवाजीगंज पुलिस ने शुभम कुमावत की रिपोर्ट पर चार अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।