- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
गुलाब खिला और गेंदा मुरझाया
उज्जैन। इस वर्ष मानसून में अच्छी बारिश के बाद खेतों में गेंदा और गुलाब की फसल लहलहा रही है। दूधतलाई स्थित फूल मण्डी में क्विंटलों फूल किसान लेकर आ रहे हैं लेकिन गेंदे के उचित भाव नहीं मिलने से किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं, जबकि गुलाब के अच्छे भाव मण्डी में चल रहे हैं।
सुबह दूधतलाई स्थित फूल मण्डी में अलग-अलग क्वालिटी के गेंदा फूल क्विंटलों से बिकने आये। यहां अच्छी क्विालिटी के गेंदे की कीमत 10 रुपये किलो के लगभग रही, हालांकि बोली की शुरूआत 20 रुपये से हुई थी। इसी प्रकार सुर्ख गुलाब तो मण्डी में नहीं आ रहा लेकिन जो गुलाब के फूल मण्डी में पहुंच रहे हैं उनकी कीमत 80 से 100 रुपये किलो बनी हुई है। जो किसान गेंदे के फूल लेकर मण्डी पहुंचे उन्होंने चर्चा में बताया कि इस वर्ष मानसून में अच्छी बारिश होने के कारण गेंदे की पैदावार अच्छी हुई है। खेतों में बड़ी मात्रा में फूल लगे हैं। शहर के आसपास लगे ग्रामीण क्षेत्रों से किसान बड़ी संख्या में फूलों की पोटली बांधकर किसान मण्डी पहुंच रहे हैं। किसानों को उम्मीद थी कि त्यौहारी सीजन में मांग अधिक होने के कारण फूलों की अच्छी कीमत मिलेगी लेकिन आवक बढऩे के कारण फूलों के दाम भी कम ही बने हुए हैं।