- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
गुलाब खिला और गेंदा मुरझाया
उज्जैन। इस वर्ष मानसून में अच्छी बारिश के बाद खेतों में गेंदा और गुलाब की फसल लहलहा रही है। दूधतलाई स्थित फूल मण्डी में क्विंटलों फूल किसान लेकर आ रहे हैं लेकिन गेंदे के उचित भाव नहीं मिलने से किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं, जबकि गुलाब के अच्छे भाव मण्डी में चल रहे हैं।
सुबह दूधतलाई स्थित फूल मण्डी में अलग-अलग क्वालिटी के गेंदा फूल क्विंटलों से बिकने आये। यहां अच्छी क्विालिटी के गेंदे की कीमत 10 रुपये किलो के लगभग रही, हालांकि बोली की शुरूआत 20 रुपये से हुई थी। इसी प्रकार सुर्ख गुलाब तो मण्डी में नहीं आ रहा लेकिन जो गुलाब के फूल मण्डी में पहुंच रहे हैं उनकी कीमत 80 से 100 रुपये किलो बनी हुई है। जो किसान गेंदे के फूल लेकर मण्डी पहुंचे उन्होंने चर्चा में बताया कि इस वर्ष मानसून में अच्छी बारिश होने के कारण गेंदे की पैदावार अच्छी हुई है। खेतों में बड़ी मात्रा में फूल लगे हैं। शहर के आसपास लगे ग्रामीण क्षेत्रों से किसान बड़ी संख्या में फूलों की पोटली बांधकर किसान मण्डी पहुंच रहे हैं। किसानों को उम्मीद थी कि त्यौहारी सीजन में मांग अधिक होने के कारण फूलों की अच्छी कीमत मिलेगी लेकिन आवक बढऩे के कारण फूलों के दाम भी कम ही बने हुए हैं।