- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
गुलाब खिला और गेंदा मुरझाया
उज्जैन। इस वर्ष मानसून में अच्छी बारिश के बाद खेतों में गेंदा और गुलाब की फसल लहलहा रही है। दूधतलाई स्थित फूल मण्डी में क्विंटलों फूल किसान लेकर आ रहे हैं लेकिन गेंदे के उचित भाव नहीं मिलने से किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं, जबकि गुलाब के अच्छे भाव मण्डी में चल रहे हैं।
सुबह दूधतलाई स्थित फूल मण्डी में अलग-अलग क्वालिटी के गेंदा फूल क्विंटलों से बिकने आये। यहां अच्छी क्विालिटी के गेंदे की कीमत 10 रुपये किलो के लगभग रही, हालांकि बोली की शुरूआत 20 रुपये से हुई थी। इसी प्रकार सुर्ख गुलाब तो मण्डी में नहीं आ रहा लेकिन जो गुलाब के फूल मण्डी में पहुंच रहे हैं उनकी कीमत 80 से 100 रुपये किलो बनी हुई है। जो किसान गेंदे के फूल लेकर मण्डी पहुंचे उन्होंने चर्चा में बताया कि इस वर्ष मानसून में अच्छी बारिश होने के कारण गेंदे की पैदावार अच्छी हुई है। खेतों में बड़ी मात्रा में फूल लगे हैं। शहर के आसपास लगे ग्रामीण क्षेत्रों से किसान बड़ी संख्या में फूलों की पोटली बांधकर किसान मण्डी पहुंच रहे हैं। किसानों को उम्मीद थी कि त्यौहारी सीजन में मांग अधिक होने के कारण फूलों की अच्छी कीमत मिलेगी लेकिन आवक बढऩे के कारण फूलों के दाम भी कम ही बने हुए हैं।