- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग से दंपत्ति झुलसे, उपचार जारी
उज्जैन। अलसुबह नरवर में रहने वाले दंपत्ति घर में लगी भीषण आग से झुलस गये। परिजनों ने दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां झुलसे दंपत्ति के पुत्र ने बताया कि मां वर्षों से दिमागी विक्षिप्त है और उनका उपचार चल रहा है। घर में आग लगने का कारण अज्ञात है।
शिवनारायण पिता किशनलाल 50 वर्ष निवासी नरवर सुबह करीब 5 बजे टायलेट गया। वहां से लौटा तो देखा कि कमरे में भीषण आग लगी है। शिवनारायण तुरंत कमरे में पहुंचा जहां उसकी पत्नी रेशमबाई 45 वर्ष आग में घिरी थी। शिवनारायण ने पत्नी को आग से बचाया जिसमें वह भी झुलस गया। शोर सुनकर ऊपर के कमरे में सो रहा पुत्र राहुल व अन्य परिजन पहुंचे व गंभीर झुलसे माता-पिता को लेकर जिला चिकित्सालय आये। यहां राहुल ने बताया कि उसके पिता शिवनारायण ड्रायवर हैं, जबकि मां वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं।
गंभीर रूप से पिता के झुलस जाने के कारण घर में आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि शिवनारायण द्वारा कभी चिमनी से आग लगने तो कभी मच्छर भगाने की क्वाइल से आग लगने की बात कही जा रही है, जबकि शिवनारायण स्वयं घटना के समय टायलेट में था। दंपत्ति 40 प्रतिशत से अधिक झुलसे हैं जिनका उपचार जारी है।