कल से 6 दिनों तक सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगा विद्युत प्रदाय बंद

उज्जैन। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहर पूर्व संभाग उज्जैन द्वारा विद्युत लाइन एवं ट्रांसफार्मर का मैंटेनेंस एवं आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाना है जिसके कारण 23 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से लेकर 1बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विद्युत मण्डल द्वारा इसके लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया है।

23 अक्टूबर : दुर्गा प्लाजा, टावर चौक, प्रियदर्शनी चौराहा, शर्मा परिसर, लंगर पेट्रोल पंप, आफिसर्स मेस आदि

24 अक्टूबर : मक्सीरोड सब्जी मण्डी, कालिदास मार्ग, रामी नगर, पाण्डया खेड़ी, वल्लभ नगर, वाघेश्वरी धाम, अशोक विहार, जिनेंद्र विहार, आईटीआई आदि

25 अक्टूबर : फ्रीगंज गुरूद्वारा, प्रियदर्शनी चौराहा, शनशाईन टावर, वासवानी प्लाजा, नूतन स्कूल, अमरसिंह मार्ग, क्षपणक मार्ग, एसएस अस्पताल

26 अक्टूबर : पाटीदार अस्पताल, सागर रेस्टोरेंट, कल्पवृक्ष रेस्टोरेंट, श्रीमाया होटल, अशोक नगर, घासमण्डी, भाजपा लोकशक्ति भवन, अलखधाम धर्मशाला, जैन धर्मशाला, गुरूनानक अस्पताल आदि

27 अक्टूबर: ज्योतिनगर कालोनी, अशोक नगर, माधवनगर अस्पताल, राजस्व कालोनी, रघुकुल अपार्टमेंट, सुराना होटल, मुखिया नर्सिंग होम, पी एण्ड पी कालोनी, दशहरा मैदान, संजीवनी अस्पताल, कमला नेहरू मार्ग, घटपरकर मार्ग, पुलिस कंट्रोल रूम

28 अक्टूबर : 36 क्वार्टर, सेठीनगर, वैशाली नगर, मंगल कालोनी, रवींंद्र नगर, निर्माण नगर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, अयप्पा मंदिर, अर्जुन नगर, कोठी रोड, रिंग रोड, एसपी बंगला, विक्रम वाटिका, विक्रम विश्वविद्यालय, विक्रम कीर्ति मंदिर, जनपद पंचायत कार्यालय, नाग मंदिर, दमदमा क्षेत्र।

Leave a Comment