- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
महाकाल मंदिर से लगा त्रिवेदी का आखिरी मकान भी तोड़ा
उज्जैन। महाकाल मंदिर से लगा त्रिवेदी परिवार के अवैध कब्जे वाले मकान को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया। इससे पहले नगर निगम की गैंग ने करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद 6 ट्राली से अधिक घरेलू सामान खाली किया।
महाकालेश्वर मंदिर की जमीन सर्वे नं. 21/12 पर कुमुद रंजन पिता कृष्णा द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का मकान निर्माण कर लिया गया था। इस अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिये नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया तो इस पर कुमुदरंजन की ओर से कोर्ट से स्टे प्राप्त कर लिया गया तभी से मामला प्रशासन में विचाराधीन था। कोर्ट के स्टे की अवधि खत्म होते ही आज सुबह प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली गैंग के साथ यहां पहुंचे और सबसे पहले मकान खाली कराने का काम प्रारंभ किया गया। नगर निगम और विकास प्राधिकरण की 6 से अधिक ट्रालियों में भरकर घरेलू सामान को त्रिवेणी संग्रहालय के पास रखवाया गया और 11 बजे महाकालेश्वर की आरती प्रारंभ होते ही नगर निगम की दो जेसीबी मशीनों ने मकान के दोनों तरफ से तुड़ाई कार्य प्रारंभ किया।
हत्या के बाद चर्चा में आया था परिवार
श्रावण मास में महाकालेश्वर मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने आये युवक विष्णु पांचाल निवासी जयसिंहपुरा की हत्या के बाद त्रिवेदी परिवार चर्चा में आया था। उसी समय कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की गैंग ने त्रिवेदी परिवार द्वारा कब्जे किये गये महाकाल मंदिर से लगे दो मकान धराशायी कर दिये थे, लेकिन कुमुदरंजन को कोर्ट से स्टे मिल गया था इस कारण एक मकान की तुड़ाई शेष रह गई थी और आज स्टे की अवधि समाप्त होते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने त्रिवेदी परिवार का आखिरी मकान भी जमींदोज कर खाली हुई जगह का कब्जा महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को दिलाया।