- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
जन्मदिन की पार्टी के बाद फोड़े थे बदमाशों ने वाहनों के कांच
उज्जैन। बसंत विहार और संतनगर सहित आसपास की कॉलोनियों में घर के बाहर रखी कारों व अन्य वाहनों के कांच बदमाशों ने पत्थर मारकर फोड़े थे। बदमाशों को पकडऩे में एक बैंक मैनेजर के सिर में चोट भी आई। वहीं उत्पात मचाने वाले बदमाशों ने फेसबुक पर स्टेट भी लिखा। हालांकि पुलिस अब तक किसी भी बदमाश को पकड़ नहीं पाई है।
पुलिस के अनुसार संत नगर में घर के बाहर खड़ी स्कूल वैन क्रमांक एमपी 13 बीए 1164 के बदमाशों ने पत्थर मारकर कांच फोड़े। इसके बाद कार क्रमांक एमपी 13 एमई 9999 के कांच फोड़ते हुए बदमाश बसंत विहार कॉलोनी की ओर गये। यहां बदमाशों को वाहनों के कांच फोड़ते देख किराये से रहने वाले बैंक मैनेजर जयंत पंकज ने एक बदमाश को पकड़ा लेकिन उसके साथी चाकू दिखाते हुए मैनेजर के सिर पर हमला कर साथी को छुड़ा ले गये। यहां रहने वाले लोगों ने नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ बदमाशों की बिना नंबर की बाइक भी जब्त कराई है। पुलिस ने बताया कि कुछ युवक सड़क पर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे और उसके बाद शराब के नशे में धुत्त होकर घर के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़े। मौके से जब्त हुई बिना नंबर की हीरोहोंडा बाइक के आगे शुभम लिखा है। उसके मालिक की तलाश की गई तो पता चला कि कोई परिचित बाइक मांगकर ले गया था। हालांकि अधिकांश युवक नाबालिग हैं और आनंदनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनकी तलाश की जा रही है।