वॉट्सएप पर धमकी से पुलिस अलर्ट जम्मू का हो सकता अकाउंट होल्डर

ललित जैन. उज्जैन:सोशल मीडिया पर सोमवार को एक धमकीभरी पोस्ट वायरल होती रही। इस पोस्ट में शहर में बड़ी जनहानि करने की धमकी दी गई। अकाउंट होल्डर संभवत: जम्मू कश्मीर का हो सकता है। पोस्ट को लेकर पुलिस सतर्क है और भड़काऊ पोस्ट को लेकर सभी साइट पर कड़ी नजर रख रही है।
वाट्सएप पर मंजूर अहमद के नाम से स्क्रीन शॉट सोमवार को सामने आया है। इस पोस्ट में कथित मंजूर ने खुद शहर में पुलवामा से भी बड़ी घटना की धमकी लिखी है। यह पोस्ट वायरल होते ही पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए। जांच में पता चला कि साइट पर दर्शाया जा रहा फोटो संभवत: जम्मू कश्मीर स्थित रामनगर के मंजूर से मिलता-जुलता है। अब पुलिस मंजूर का उज्जैन से संबंध तलाश रही है।

दो दिन पहले शाजापुर के मोहसिन लाला ने भी भड़काऊ पोस्ट डाली थी। पुलिस केस दर्ज कर उसे तलाश रही है लेकिन वह अब तक नहीं मिला है। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा पर हुए आईईडी विस्फोट से पूरे देश में आतंकवादी और पाकिस्तान के प्रति काफी आक्रोश है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ भी अनर्गल लिखना घातक साबित हो सकता है।

इसलिए सतर्क पुलिस
सर्वविदित है प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है और मालवा सिमी का गढ़ माना जाता है। सिमी द्वारा जिले में पहले भी कई बार भड़काऊ गतिविधियां की गई हैं। वहीं उसके पदाधिकारी देश में हुए कई विस्फोटों में जेल में है। सिमी की ही महिला विंग शाहिन फोर्स के स्लीपर सेल की तरह यहां कार्य करने की जानकारी खुफिया विभाग को है लेकिन महिला विंग की किसी भी सदस्य पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

ऐसे रहें अलर्ट

सोशल मीडिया का सावधानी से इस्तेमाल करें।

संभवत हो तो सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती से परहेज रखें।

किसी भी साइट पर भ्रामक या संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी पोस्ट न डालें।

किसी भी साइट पर भड़काऊ पोस्ट होने पर पुलिस को सूचित करंे।

इनका कहना

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है, भड़काऊ पोस्ट डालने या उसे वायरल करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment