- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
महाकाल के बाहर दुकानदारों ने की आर्मी के मेजर से मारपीट, महिला मेजर से भी अभद्रता
उज्जैन:एक ओर पूरा देश जहां सेना के जवानों के सम्मान और उनके साथ खड़े होने की बात कह रहा है, वहीं दूसरी ओर बीती रात सेना के मेजर के साथ मंदिर के बाहर दुकान संचालक के कर्मचारियों ने मारपीट की और उनके साथ आई महिला मेजर से भी अपशब्द कहे। महाकाल पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। खास बात यह है कि मंदिर के बाहर दुकान संचालकों के कर्मचारी श्रद्धालुओं से आये दिन अभद्रता करते हैं और पूर्व में यहां एक श्रद्धालु की हत्या भी हो चुकी है।
पुलिस ने बताया इंडियन आर्मी में मेजर के पद पर पदस्थ मधु एटी पिता ए. कृष्णन (39) निवासी बैरागढ़ भोपाल महिला मेजर प्रियंका के साथ भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। रात करीब 12 बजे दोनों मेजर मंदिर के बाहर स्थित दुकान से भस्म खरीदकर कड़े की दुकान पर पहुंचे। मेजर मधु एटी ने साथी मेजर प्रियंका से कड़े खरीदने को कहा तो प्रियंका ने कहा कि इनकी पॉलिश निकल जाती है। इतना कहते ही कड़े की दुकान का संचालक भड़क गया और मेजर प्रियंका के साथ अभद्रता की। विवाद के बाद दोनों मेजर अपनी कार की ओर बढ़े, उसी दौरान दुकानदार के दो कर्मचारी पीछे से आये और मेजर मधु एटी के साथ मारपीट कर दी। मेजर एटी ने इसकी शिकायत महाकाल थाने में की तो पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया लेकिन दोनों बदमाश सुबह तक पुलिस गिरफ्त से दूर थे।
आज भी चौराहे पर लगती हैं आवाजें
महाकाल मंदिर के मुख्य चौराहे पर आज भी फूल, प्रसादी, तस्वीर की कुछ दुकान संचालकों के कर्मचारी आवाजें लगाकर श्रद्धालुओं को बुलाते हैं और अपनी दुकान से सामान खरीदने की जिद करते हैं। इस चौराहे पर महाकाल थाने के पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं लेकिन उनके द्वारा ऐसे युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
छवि हो रही धूमिल
मंदिर के बाहर दुकान संचालक द्वारा श्रद्धालु की हत्या के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी दुकानदारों और उनके कर्मचारियों का वेरिफिकेशन कराया गया था लेकिन बीती रात मेजर के साथ हुई मारपीट के बाद भी पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। खास बात यह कि महाकालेश्वर मंदिर में देशभर के श्रद्धालु आते हैं और उनके साथ कुछ दुकानदारों द्वारा किये जाने वाले अभद्र व्यवहार व मारपीट के कारण मंदिर और शहर की छवि और अतिथि देवो भव: की परंपरा देशभर में धूमिल होती है।
मंदिर में मिलता है सीधा प्रवेश
महाकाल मंदिर में सेना के जवानों और अधिकारियों को दर्शनों के लिये सीधे प्रवेश की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है। उन्हें आम दर्शनार्थियों जैसे कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ता लेकिन मंदिर के बाहर सेना के अधिकारियों के साथ कुछ व्यापारी इस प्रकार अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
एसपी के साथ मिलकर ठोस रास्ता निकालेंगे
महाकाल मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ कुछ व्यापारियों द्वारा अभद्रता, मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिये एसपी के साथ बैठक कर ठोस रास्ता निकाला जायेगा।
– शशांक मिश्र, कलेक्टर
पहले हो चुकी है हत्या
पिछले वर्ष परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आये जयसिंहपुरा निवासी श्रद्धालु की फोटो-प्रसाद दुकान संचालक द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही उसकी पत्नी पर भी प्राणघातक हमला किया गया था। तत्कालीन कलेक्टर द्वारा उक्त मामले में आरोपी के अवैध मकान और दुकान को जमींदोज कर दिया गया था लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह के ट्रांसफर के बाद से महाकाल मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं शुरू हो गई हैं। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा प्रतिस्पद्र्धा के चलते भी एक-दूसरे की हत्या, मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और इस प्रकार की वारदातें आज भी बदस्तूर जारी हैं।