- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
घासमंडी पर पिता व पुत्र को चाकू घोंपे, नौकर के विवाद में वारदात
उज्जैन। घासमंडी चौराहे पर मंगलवार सुबह ढाबा मालिक व उसके साथियों ने सांची पार्लर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर संचालक व उसके पुत्र पर प्राणघातक हमला भी किया। घटना नौकर की बात पर हुई है। मामले में माधवनगर पुलिस जांच कर रही है।
अब्दालपुरा निवासी ईश्वर जायसवाल व उनका पुत्र नितिन घासमंडी पर सांची पार्लर संचालित करते हैं। क्षेत्र में ही वाल्मीकि नगर के माइकल का ढाबा भी है। एक युवक उसके यहां से नौकरी छोड़कर पार्लर पर काम करते दिखा।
माइकल को शंका थी कि जायसवाल ने उसे बरगलाया है। इसी बात पर माइकल साथी शैलेंद्र, विशाल और अन्य के साथ हथियारों से लैस होकर पार्लर पर पहुंचा गया। यहां पहले पार्लर में जमकर तोडफ़ोड़ की। विरोध करने पर पिता-पुत्र पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल पिता-पिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना से हड़कंप
घासमंडी क्षेत्र में कॉलेज, निजी हॉस्पिटल, कोचिंग व कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं। सुबह से ही मार्ग काफी व्यस्त रहता है। ऐसे में जब सुबह हथियारों से लैस चार बदमाशो ने पार्लर पर हमला किया तो कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई लेकिन किसी ने भी बदमाशों का विरोध करने की हिम्मत नहीं की। बाद में सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए थे।