आस्था और आधुनिकता का संगम: अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भक्त ने चढ़ाया ₹2 लाख नगद, ऑनलाइन दान की सुविधा से भक्तों को मिल रही सुविधा

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के शिप्रा तट पर स्थित प्राचीन श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार, 23 सितंबर को एक विशेष अवसर देखने को मिला। दिल्ली से पधारी श्रद्धालु लवली (चंदा) ने भगवान अंगारेश्वर की कृपा से प्रेरित होकर और पंडित आकाश गुरु के मार्गदर्शन में ₹2 लाख की राशि नगद दान स्वरूप अर्पित की।

मंदिर समिति ने दी जानकारी

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि यह दान राशि मंदिर की व्यवस्था और धर्मार्थ कार्यों में उपयोग की जाएगी। वहीं, समिति के सचिव एवं तहसीलदार आदर्श शर्मा ने जानकारी दी कि मंदिर प्रबंधन ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन दान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। मंदिर परिसर में बारकोड लगाए गए हैं, जिनसे श्रद्धालु सीधे अपने मोबाइल से दान कर सकते हैं। यह राशि सीधे मंदिर के खाते में जमा होती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है।

बाढ़ के कारण बाधित हुई थी सुविधा

हाल ही में शिप्रा नदी में आए बाढ़ के कारण कुछ बारकोड बह गए थे। अब उन्हें पुनः व्यवस्थित ढंग से लगाया जा रहा है ताकि आने वाले भक्त निर्बाध रूप से ऑनलाइन दान कर सकें।

विधिवत रसीद प्रदान की गई

दानकर्ता लवली को मंदिर प्रबंध समिति की ओर से शासकीय रसीद सहायक प्रबंधक गोपाल शर्मा द्वारा प्रदान की गई।

श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में दान की यह परंपरा केवल आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि समाजसेवा और धार्मिक गतिविधियों को सशक्त करने का माध्यम भी है। अब बारकोड जैसी डिजिटल सुविधा से यह परंपरा और भी सुलभ हो गई है।

Leave a Comment