उज्जैन में जल संरक्षण की शानदार मिसाल, मुख्यमंत्री की मंशा को मूर्त रूप देने उतरे अफसर; कलेक्टर और अधिकारियों ने खुद की 52 कुंडों की सफाई

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मंगलवार का दिन उज्जैन जिले के लिए प्रेरणादायक रहा, जब जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घट्टिया विकासखंड के ग्राम कालियादेह महल स्थित प्रसिद्ध 52 कुंडों की सफाई में श्रमदान किया। यह स्थान न केवल ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पंचकोशी यात्रा का प्रमुख पड़ाव भी है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान और विश्राम के लिए आते हैं।

सुबह होते ही अधिकारी और कर्मचारी फावड़ा, टोकरी और झाड़ू लेकर घाट पर जुटे। अपने पद और जिम्मेदारी से इतर सभी ने सामूहिक रूप से घाटों पर जमी काई, मलबा और श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित सामग्री को हटाने का काम किया। इस दौरान 52 कुंडों की सफाई का कार्य न केवल पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक मजबूत कदम था, बल्कि यह एक सामाजिक संदेश भी था कि जल स्रोतों की शुद्धता और संरक्षण में समाज के हर वर्ग को योगदान देना चाहिए।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान को जन-आंदोलन की तरह आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त प्राचीन कुएं, बावड़ियां, घाट, तालाब और अन्य जल स्रोतों का गहरीकरण व साफ-सफाई कर जल पुनर्चक्रण और संरक्षण के कार्य को गति दी जा रही है।

साफ-सफाई के उपरांत कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों की अनुकरणीय सहभागिता और जन-जागरूकता की भावना की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में भी घाटों और आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान रखा जाए।

इस मौके पर सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा, एसडीएम ग्रामीण  कृतिका भीमावत, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बृजेश पटेल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन कविता उपाध्याय, जन अभियान परिषद के जय दीक्षित, विकास खंड समन्वयक मोहन सिंह परिहार समेत अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय संस्था नवांकुर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment