उज्जैन में तेज रफ्तार वैन ने दो दोस्तों को कुचला, गांव में पसरा मातम; गुस्साए ग्रामीणों ने वैन को किया आग के हवाले!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के घट्टिया थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। दरअसल, पानबिहार मार्ग पर कुरकुरे फैक्ट्री के पास दो दोस्त— नजरपुर निवासी हर्षवर्धन उर्फ लाला (20) पुत्र श्यामसिंह पंवार और रवि (20) पुत्र संतोष पाटीदार— बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उज्जैन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुँची, वहां कोहराम मच गया। दोनों युवक अपने-अपने परिवार में इकलौते बेटे थे। उनके पिता खेती-किसानी करते हैं और बेटे उज्जैन में पढ़ाई कर रहे थे। बताया गया कि रविवार रात हर्षवर्धन को दूध देने के लिए कहीं जाना था, इसी सिलसिले में रवि भी उसके साथ चला गया। दोनों ने हँसी-खुशी अपने गाँव लौटने के लिए बाइक संभाली, पर रास्ते में मौत ने आकर उनकी खुशियों को छीन लिया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने आरोपी वाहन चालक की तलाश की, लेकिन वह मौके से भाग निकला। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वैन में आग लगा दी। थोड़ी देर में वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बाद में दमकल की टीम ने पहुँचकर आग पर काबू पाया।

उधर, घट्टिया पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस हृदयविदारक घटना ने दो परिवारों की खुशियां तोड़कर रख दीं। गांव में मातम पसरा है और हर कोई यही कह रहा है कि काश वह तेज रफ्तार वैन कुछ सेकंड बाद आई होती तो दो घरों के चिराग यूँ न बुझते।

Leave a Comment