- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
उज्जैन में हथियारबंद बदमाश पुलिस की नाक के नीचे से अस्पताल से हुआ फरार: मेडिकल के बहाने पुलिस को चकमा देकर भागा हिस्ट्रीशीटर, मचा हड़कंप!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नीलगंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात हथियार के साथ पकड़े गए एक कुख्यात बदमाश को पुलिस अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाई थी, लेकिन वहां से वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। यह घटना न सिर्फ पुलिस की गंभीर चूक को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधियों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं।
एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर ने जानकारी दी कि आरोपी का नाम विशाल है, जो उज्जैन के धन्नालाल की चाल इलाके का रहने वाला है। उसे हरी फाटक चौराहा क्षेत्र से चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे चरक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर गई, उसी दौरान वह पुलिसकर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि मेडिकल प्रक्रिया के दौरान पुलिस का ध्यान जैसे ही भटका, विशाल तेजी से अस्पताल से निकलकर फरार हो गया।
इस घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। तुरंत ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित की और वरिष्ठ अधिकारियों को भी तत्काल घटना से अवगत कराया गया। यह घटना उज्जैन शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
खास बात यह है कि फरार आरोपी विशाल पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और पुलिस उसकी हिस्ट्री शीट तैयार करने की प्रक्रिया में थी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी के फरार होने के पीछे उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और पहले से नियोजित भागने की योजना हो सकती है। अब पुलिस न केवल आरोपी की तलाश में जुटी है, बल्कि इस चूक में शामिल लापरवाह पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।
एडिशनल एसपी पराशर ने दावा किया है कि “आरोपी को जल्द ही दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा,” लेकिन सवाल यह है कि जब एक हथियारबंद और हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने के बाद भी पुलिस उसे सुरक्षित रूप से मेडिकल तक नहीं ले जा सकी, तो उसकी दोबारा गिरफ्तारी कितनी मुश्किल होगी?