- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
डोल ग्यारस पर उज्जैन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बैरवा समाज के फूल डोल चल समारोह में पैदल शामिल हुए CM मोहन यादव; शहर के गणेश उत्सव पंडालों में भी पहुंचे मुख्यमंत्री, की पूजा-अर्चना!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
डोल ग्यारस के अवसर पर बुधवार रात शहर में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं बैरवा समाज के फूल डोल चल समारोह में शामिल हुए और परंपराओं का आनंद लिया। तीन बत्ती चौराहा से टावर चौक तक उन्होंने पैदल चलकर यात्रा का हिस्सा बनते हुए श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
चल समारोह के दौरान शहरवासियों और समाजजनों ने जगह-जगह स्वागत मंच बनाए थे। मंचों पर मुख्यमंत्री का पुष्पमालाओं और पारंपरिक साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैरवा समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि, “इस चल समारोह में जो आनंद है, वह वृंदावन की झलक का अनुभव कराता है। बाबा महाकाल की नगरी में यह उत्सव हर वर्ष और भव्य होता रहे, यही मेरी शुभकामना है।”
समारोह में मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएँ करते हुए कहा कि बैरवा समाज के प्रत्येक अखाड़े को 11-11 हजार रुपये और सभी झांकियों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस अवसर पर उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, दिनेश जाटवा सहित समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
शहर के गणेश उत्सव पंडालों में भी पहुंचे मुख्यमंत्री, की पूजा-अर्चना
बैरवा समाज के चल समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रात में शहर के प्रमुख गणेश उत्सव पंडालों का भ्रमण किया। उन्होंने खजूर मस्जिद चौराहा स्थित नगर गणेश, पटनी बाजार में स्वर्ण से श्रृंगारित श्री गणेश, और गीता कॉलोनी स्थित श्री गणेश उत्सव स्थल पर पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और आरती की।
वरुण देव अखंड ज्योति मंदिर में आयोजित गणेश उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष पूजा की और उपस्थित लाड़ली बहनों से आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बहनों को डोल ग्यारस की मंगलकामनाएँ दीं और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई।
मुख्यमंत्री के इस गणेश दर्शन कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।