जिले में प्रशासनिक सतर्कता चरम पर: कलेक्टर और एसपी ने दिए आवश्यक सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखने के निर्देश, कहा – आमजन को घबराने की जरूरत नहीं

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

जिले में अचानक बढ़ी सतर्कता और प्रशासनिक सक्रियता ने सभी का ध्यान खींचा है। शनिवार को कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जिले की अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के साथ उच्चस्तरीय आपात बैठक की। बैठक में साफ संदेश दिया गया कि जिले में किसी भी हालात में आम जनता को असुविधा ना हो, इसलिए सभी जरूरी सेवाएं चौकस और हाई अलर्ट पर रहें।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले की यातायात व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित होती रहनी चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने आरटीओ विभाग को निर्देशित किया कि यात्री बसों और अन्य सार्वजनिक वाहनों की नियमित जांच की जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलने पर तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया जाए।

स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह तैयार, ब्लड बैंक और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि जिले में 7 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें तैयार कर दी गई हैं जो आपातकालीन हालात में तुरंत कार्रवाई के लिए तत्पर रहेंगी। ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त भंडारण और सभी आवश्यक दवाइयों की भी भरपूर उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर नहीं लगेगा ब्रेक

कलेक्टर सिंह ने पीडब्ल्यूडी को आदेश दिए कि सड़क और पुल निर्माण से संबंधित सभी कार्य बिना रुकावट के जारी रखें। वहीं एमपीईबी को वार्निंग सिस्टम को सक्रिय रखने और अस्पतालों में पावर बैकअप सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा और निगरानी के लिए तकनीकी व्यवस्था भी अपडेट

सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे की जांच कर उन्हें सही स्थिति में चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीजी सेट सहित पावर बैकअप सिस्टम को पूरी तरह फंक्शनल रखने का आदेश दिया गया है।

फायर फाइटिंग और अलर्ट मोड पर रहेंगे नगर निगम और पुलिस

नगर पालिका निगम को निर्देशित किया गया है कि फायर फाइटर सिस्टम की जांच की जाए और फायर स्टेशन को अलर्ट मोड पर रखा जाए। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने सभी आपात सेवाओं से जुड़े विभागों को अलर्ट पर रहने की सख्त हिदायत दी और आमजन से अपील की कि कोई भी अफवाह या डर का माहौल ना फैलाएं, जिला प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर नजर रखे हुए है।

बैठक में जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम प्रथम कौशिक, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, आरटीओ, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, खाद्य विभाग, नगर पालिका निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Comment