- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश को जल्द ही अपना पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम भवन मिलने वाला है। जी हां, आपने सही सुना, उज्जैन में बनने जा रहा है एक भव्य ऑडिटोरियम, जो न सिर्फ कला और संस्कृति को बढ़ावा देगा, बल्कि उज्जैनवासियों के लिए एक नई पहचान भी बनेगा।
उज्जैन के शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में इस ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य चल रहा है, और इसके बनने के बाद यह नगरवासियों के लिए कला, संस्कृति और अन्य कार्यक्रमों के लिए एक आदर्श स्थल बन जाएगा। यह ऑडिटोरियम 4100 वर्ग मीटर में फैला होगा और इसकी लागत 1989.51 लाख रुपये है। ऑडिटोरियम के निर्माण में प्रशासनिक कक्ष, स्टेज, ग्रीन रूम, मल्टीपर्पस हाल, वीआईपी लाउंज सहित अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
बता दें, शुक्रवार सुबह शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई कि ऑडिटोरियम के भूतल में प्रशासनिक कक्ष, स्टेज, ग्रीन रूम, कॉमन सिटिंग एरिया और वीआईपी लाउंज जैसी सुविधाएं होंगी। वहीं, प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हाल, असिस्टेंट डायरेक्टर रूम और कई अन्य रूम और बालकनी का निर्माण किया जा रहा है।
ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य मार्च 2023 में शुरू हुआ था और वर्तमान में फ्रंट एंट्री और फर्स्ट फ्लोर का कार्य जारी है। स्टेज रूफ का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इस ऑडिटोरियम का कार्य पूरा होते ही यह शहर के बड़े सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन स्थल बन जाएगा।
उज्जैन में फिलहाल 450 सीटों वाला एक ऑडिटोरियम कालिदास अकादमी परिसर में स्थित है, लेकिन इस नए 1000 सीट के ऑडिटोरियम के निर्माण से कलाकारों और साहित्यकारों को एक बड़ा और वातानुकूलित मंच मिलेगा।