विक्रम विश्वविद्यालय में इस साल से बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स की शुरुआत, एडमिशन टेस्ट में सिर्फ 15 छात्र हुए शामिल; कुलपति ने खुद किया निरीक्षण, शाम तक आएगा रिजल्ट!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन की प्रतिष्ठित विक्रम यूनिवर्सिटी में इस साल से एक बिल्कुल नया और व्यावसायिक दृष्टि से बेहद अहम कोर्स बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी शुरू किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में यह कोर्स पहली बार किसी विश्वविद्यालय में शुरू हो रहा है। इस कोर्स में दाखिले के लिए रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षा के लिए कुल 25 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन सिर्फ 15 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा की रिपोर्टिंग सुबह 10:30 बजे थी और परीक्षा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली। सभी अभ्यर्थियों ने OMR शीट पर परीक्षा दी।

कुलपति ने खुद किया निरीक्षण, शाम तक आएगा रिजल्ट

परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने सेंटर पर पहुंचकर खुद परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से भी बातचीत की और परीक्षा के व्यवस्थित आयोजन की सराहना की। इस कोर्स के इंचार्ज प्रो. डीएम कुमावत ने बताया कि बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी में कुल 60 सीटें हैं। एडमिशन दो माध्यमों से होगा— एक तो इसी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के जरिए और दूसरा CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के माध्यम से आए हुए छात्रों को भी इस कोर्स में दाखिला मिलेगा। प्रो. कुमावत ने बताया कि रविवार शाम तक ही परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, ताकि छात्र आगे की प्रक्रिया के लिए तैयारी कर सकें।

जल्द शुरू होंगी क्लासेस, भविष्य के लिहाज से अहम कोर्स

विश्वविद्यालय ने इस कोर्स के लिए 16 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और 27 जून आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई थी। जुलाई के पहले हफ्ते से इसकी क्लासेस शुरू होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में डेयरी इंडस्ट्री और उससे जुड़ी संभावनाओं को देखते हुए यह कोर्स छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार, दोनों के लिए नई राहें खोलने वाला माना जा रहा है। डेयरी टेक्नोलॉजी में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद छात्र मिल्क प्रोसेसिंग, डेयरी प्रोडक्ट डेवलपमेंट, क्वालिटी कंट्रोल, डेयरी इक्विपमेंट डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं।

छात्रों में उत्साह, यूनिवर्सिटी की पहल सराहनीय

यह कोर्स प्रदेश में पहली बार शुरू हो रहा है, जिससे उज्जैन सहित आसपास के जिलों के छात्रों को अपने ही राज्य में डेयरी टेक्नोलॉजी में बी.टेक करने का अवसर मिलेगा। छात्रों और उनके अभिभावकों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नया कोर्स युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराएगा।

Leave a Comment