- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन में मधुमक्खियों का कहर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में हमला: एक TI की मौत, पांच घायल!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में हमला कर दिया। यह हमला इतना खतरनाक और अप्रत्याशित था कि TI रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा बुधवार दोपहर मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पार्किंग एरिया में हुआ, जब कुछ पुलिसकर्मी आंधी से बचने के लिए शेड के नीचे खड़े थे।
मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद अचानक तेज़ हवाएं चलने लगीं। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से बचने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे समेत छह पुलिसकर्मी पार्किंग क्षेत्र के पास एक शेड में खड़े हो गए। इसी दौरान पास के एक पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता उखड़ गया और मधुमक्खियों का बड़ा झुंड उड़कर सीधे पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ा।
हमले में सबसे ज़्यादा चोट रमेश कुमार को आई, जिन्हें सिर, मुंह, गर्दन और कंधे पर बुरी तरह काटा गया। बाकी पांच पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के नाम हैं — एएसआई कैलाश चौहान, टीआई दिनेश पटेल, एसआई बलराम चड़ार, एएसआई राधेश्याम गोयल और एएसआई अखिलेश सूर्यवंशी। सभी को तत्काल उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
टीआई रमेश कुमार की मौत की पुष्टि करते हुए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की एसपी अंजना तिवारी ने बताया कि मृतक पुलिस अधिकारी पहले से ही पैर में सूजन की समस्या से परेशान थे और इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाने वाले थे। उन्होंने दोपहर 3 बजे खुद एसपी को कॉल कर बताया था कि वे 4 बजे तक अस्पताल जाएंगे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था — डॉक्टर के पास जाने से पहले ही वे मधुमक्खियों के जानलेवा हमले का शिकार हो गए।
मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर दिनेश पटेल ने बताया कि, “हम लंच ब्रेक में थे और शेड के नीचे बैठे हुए थे। तभी अचानक तेज़ आंधी चली और मधुमक्खियों का झुंड न जाने कहाँ से आकर टूट पड़ा। इतना सब कुछ कुछ ही सेकंड में हुआ। हमें समझ ही नहीं आया कि हमला कहां से हुआ, लेकिन देखते ही देखते सभी के सिर, कंधे, गर्दन और चेहरे पर मधुमक्खियों ने काटना शुरू कर दिया।” फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।