स्पिरिचुअल और वेलनेस शिखर सम्मेलन आज, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि; निवेशकों से मुलाकात कर करेंगे वन-टू-वन मीटिंग!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में आज यानि कि गुरुवार, 5 जून को एक महत्वपूर्ण और भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन है स्पिरिचुअल और वेलनेस शिखर सम्मेलन, जो होटल अंजुश्री इन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य, योग, आयुष और अध्यात्म के क्षेत्र में एक मजबूत और वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई, जिसमें पहले पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद डीपीआईपी और आनंद विभाग के प्रमुख सचिव स्वागत भाषण देंगे। इसके तुरंत बाद सुबह 11:20 बजे पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुख्य भाषण देंगे, जिसमें वे राज्य के वेलनेस और टूरिज्म से जुड़े भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।

दोपहर के समय कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। सबसे पहले सरकारी नीतियों, वेलनेस टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर और एक मजबूत हेल्थ सिस्टम पर विचार किया जाएगा। इसके बाद सिंहस्थ 2028 को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें उज्जैन में वेलनेस के नए अवसरों की जानकारी कलेक्टर रौशन कुमार सिंह देंगे।

दोपहर 12:10 बजे एक पैनल चर्चा होगी, जिसमें पर्यटन सचिव, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और एक मॉडरेटर शामिल होंगे। इसके बाद ओपन हाउस चर्चा रखी गई है, जहां उपस्थित लोग सीधे सवाल पूछ सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।

इसके बाद वेलनेस इकोसिस्टम और इसमें काम करने वाले लोगों की ट्रेनिंग, हेल्थकेयर सेवाओं की व्यवस्था और आयुष क्षेत्र को लेकर विचार किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त इस क्षेत्र में चल रही स्किल डेवलपमेंट पहलों की जानकारी देंगे।

दोपहर 12:40 बजे आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव की मौजूदगी में एक और पैनल चर्चा होगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, उद्योग प्रतिनिधि और अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके बाद 1:20 बजे फिर से ओपन हाउस चर्चा रखी गई है।

अपराह्न 2:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वन-टू-वन मीटिंग करेंगे, जिसमें वे निजी रूप से विभिन्न प्रतिनिधियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे।

दोपहर 3:30 बजे मुख्य सत्र “वेलनेस विजनिंग” की शुरुआत होगी, जिसमें दीप प्रज्वलन और मंच पर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा।

फिर एक वीडियो स्क्रीनिंग “मध्यप्रदेश – उभरता हुआ वेलनेस केंद्र” और “उज्जैन – स्वास्थ्य और अध्यात्म का संगम” विषय पर दिखाई जाएगी। इसके बाद पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा वेलनेस सेक्टर के लिए राज्य सरकार की योजना और रोडमैप को पावरपॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया जाएगा।

बता दें, इस आयोजन में कुछ प्रमुख निवेशक भी शामिल होंगे। मुकुंद प्रसाद (अध्यक्ष और एमडी, लीजर होटल्स) और राजुल भार्गव (निदेशक, सीएचएल हॉस्पिटल्स) अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे कि कैसे उज्जैन को वेलनेस का वैश्विक हब बनाया जा सकता है। इसके बाद परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती का आध्यात्मिक संबोधन होगा और वे राज्य सरकार को आशय पत्र (Letter of Intent) भी सौंपेंगे।

अंत में, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रेरणादायक संबोधन होगा जिसमें वे उज्जैन और मध्यप्रदेश को वेलनेस, योग और आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में देश का नेतृत्वकर्ता बनाने की दिशा में अपनी योजना और विजन साझा करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर एमडी एम.पी.आई.डी.सी. की ओर से धन्यवाद और आभार प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Comment