गंगा दशहरा पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में आज शामिल होंगे मुख्यमंत्री, मां शिप्रा को अर्पित करेंगे 351 फीट चुनरी: रामघाट पर सेना के 100 कलाकार देंगे बैंड प्रस्तुति, स्वस्ति मेहुल भी भजनों से बांधेंगी समा!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
आध्यात्मिक नगरी उज्जैन इन दिनों एक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की साक्षी बन रही है। गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित “शिप्रा तीर्थ परिक्रमा” में आज दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं भाग ले रहे हैं। उनका यह दौरा केवल धार्मिक आस्था का प्रदर्शन नहीं, बल्कि तीर्थों के संरक्षण और पर्यावरणीय चेतना को लेकर एक बड़ा संदेश भी बन गया है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे उज्जैन पहुंचेंगे, और सीधे अंजू श्री होटल में आयोजित स्पिरिचुअल और वेलनेस समिट में शामिल होंगे। इस समिट में वे आध्यात्मिक जीवनशैली, योग, स्वास्थ्य, और धार्मिक स्थलों की भूमिका पर विस्तार से बात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर वाल्मीकि धाम से शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे पैदल तीर्थ परिक्रमा यात्रा में संतों, महंतों, महामंडलेश्वरों और हजारों श्रद्धालुओं के साथ सहभागिता कर पैदल भ्रमण करेंगे।
वहीं, परिक्रमा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री रामघाट पहुंचेंगे, जहाँ वे मां शिप्रा को 351 फीट लंबी भव्य चुनरी अर्पित करेंगे, जो रामघाट से दत्त अखाड़ा घाट तक फैलाई जाएगी। राम घाट पर इस अवसर पर भव्य लेज़र शो का आयोजन किया जाएगा साथ ही घाट पर शाम को सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला भी श्रद्धालुओं के अनुभव को आध्यात्मिक और मनोरंजक बनाएगी। शाम को रामघाट पर सेना के लगभग 100 कलाकारों द्वारा भव्य मिलिट्री बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद मुंबई की प्रसिद्ध कलाकार स्वस्ति मेहुल और उनके दल के द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुती दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें, आज यात्रा का दूसरा चरण दत्त अखाड़ा से प्रारंभ होकर रणजीत हनुमान, कालभैरव, अंगारेश्वर महादेव, कमेड, मंगलनाथ, सांदीपनि आश्रम, गढ़कालिका, भर्तृहरि गुफा, ऋणमुक्तेश्वर होते हुए पुनः वाल्मीकि धाम और रामघाट पर समाप्त होगा।