भावना हत्याकांड: परिवार ने ठुकराया, मुंहबोले भाइयों ने निभाया अंतिम संस्कार; उज्जैन में किया अस्थि विसर्जन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

इंदौर में हुई भावना उर्फ तनु सिंह की दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। ग्वालियर की रहने वाली भावना की गोली लगने से मौत हो गई थी, लेकिन उसकी कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया, जिससे उसकी अंतिम यात्रा और भी करुणामयी हो गई। ऐसे समय में उसके मुंहबोले भाइयों ने आगे आकर न केवल उसका अंतिम संस्कार किया, बल्कि न्याय के लिए लगातार पुलिस प्रशासन से गुहार भी लगा रहे हैं। सोमवार को भावना की अस्थियों को इंदौर के जूनी मुक्तिधाम से उठाकर उज्जैन के सिद्धवट घाट पर पूरे रीति-रिवाज से विसर्जित किया गया, जहां मान्यता है कि आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है।

सोमवार को जब पंकज ठाकुर और कृष्णकांत चौहान ने भावना के डेथ सर्टिफिकेट के लिए बांबे हॉस्पिटल में औपचारिकताएं पूरी कीं, तब उन्होंने अंतिम कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया। वे सीधे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पहुंचे, वहां से भावना की अस्थियां लीं और उज्जैन के पवित्र सिद्धवट घाट पर पहुंचे और उन्होंने विधिवत पूजन कर भावना की अस्थियों का विसर्जन किया।

पंकज ठाकुर ने बताया कि वे ग्वालियर लौटने से पहले पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर में एक बड़ा कैंडल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं, जो बुधवार शाम को आयोजित किया जाएगा। यह कैंडल मार्च केवल भावना को श्रद्धांजलि देने के लिए नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भी होगा।

इस बीच, पुलिस भी आरोपियों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार, अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। जांच में यह सामने आया है कि आरोपी रेडिसन चौराहे से भोपाल की ओर जाने वाली बस में बैठकर फरार हुए हैं। पुलिस की टीमें लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं, ताकि जल्द से जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके और भावना को न्याय मिल सके।

गौरतलब है की भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड में हर दिन नए राज खुल रहे हैं। पिछले ही दिनों दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जो इस मामले को और रहस्यमयी बना रहे थे। एक फुटेज में भावना अपनी कार खड़ी कर पैदल कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे फुटेज में एक आरोपी बुलेट पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ तेजी से जाते हुए नजर आ रहा है। इससे पहले, घटना वाली रात का एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें देखा गया कि तीन युवक भावना को मारुति कार से उतारकर बॉम्बे अस्पताल के अंदर लेकर जाते हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि वे भावना को स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक ले जाते हैं और फिर तुरंत वहां से भाग जाते हैं। इसके बाद, इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी।

Leave a Comment