उज्जैन से बड़ी खबर: नागदा-उन्हेल मार्ग पर जोधपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस पलटी, चीख-पुकार के बीच 9 यात्री घायल; गर्भवती महिला की हालत नाज़ुक

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागदा-उन्हेल मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ्तार स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। मंगलवार सुबह यह बस अशोक ट्रेवल्स की बताई जा रही है, जो जोधपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। हादसे में बस में सवार 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। सभी घायलों को तत्काल उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, बस जैसे ही भैरवगढ़ क्षेत्र में बंसल स्कूल के समीप पहुंची, एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले।
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सुमित अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में बस चालक नयन सिंह, शिल्पी उपाध्याय, नैन सिंह, मनोहर, कैलाश, धर्मेंद्र और अन्य घायलों का इलाज जारी है। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जबकि गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कराई जा रही है। कुछ यात्रियों को हड्डी वार्ड में भर्ती किया गया है।
बस में करीब 35 यात्री सवार थे और यह हादसा एक बड़ी जनहानि में तब्दील हो सकता था, अगर प्रशासनिक टीमें समय पर नहीं पहुंचतीं। हादसे के बाद बस को क्रेन की मदद से हटाया गया और मार्ग को साफ कराया गया।