- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन शनि मंदिर में पूजन के बाद मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने 11 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा रोजगार सहायक; PM आवास योजना की किश्त दिलाने के लिए मांगे थे 15 हजार!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
आगर मालवा जिले की कंवराखेड़ी पंचायत का रोजगार सहायक भगवान सिंह सोंधिया शनिवार को उज्जैन के शनि मंदिर में 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया। खास बात यह रही कि आरोपी पूजन और स्नान करने उज्जैन आया था, लेकिन मंदिर परिसर में ही उसकी रिश्वतखोरी का पर्दाफाश हो गया।
पूजन के बाद मंदिर में ही मांगी रिश्वत
लोकायुक्त की कार्रवाई शनिवार को उस समय हुई जब आरोपी रोजगार सहायक पूजन के बाद मंदिर में खड़ा था। फरियादी ने जैसे ही उसे 11 हजार रुपए सौंपे, लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने पास खड़े होकर मजाकिया अंदाज में पूछा – “रुपए गिन लिए, बराबर तो हैं न?”। इस पर आरोपी ने भी जवाब दिया – “हां, बराबर हैं।” इसी के साथ टीम ने उसे पकड़ लिया और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पीएम आवास की किश्त के लिए मांगी थी रिश्वत
दरअसल, ग्राम कंवराखेड़ी निवासी राजेश दांगी ने लोकायुक्त उज्जैन एसपी से शिकायत की थी कि उसके भाई बालचंद दांगी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर स्वीकृत हुआ है। पहली किश्त 25 हजार रुपए मिल चुकी थी, लेकिन दूसरी किस्त 40 हजार रुपए जारी करने के एवज में रोजगार सहायक भगवान सिंह ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप प्लान तैयार किया। शनिवार को फरियादी ने रोजगार सहायक से संपर्क किया तो उसने बताया कि शनिचरी अमावस्या होने की वजह से वह शनि मंदिर दर्शन के लिए उज्जैन आ रहा है। इसी बहाने फरियादी ने भी महाकाल और शनि मंदिर दर्शन का कार्यक्रम बनाया और तय समय पर आरोपी को रिश्वत देने पहुंच गया।
मंदिर परिसर में ही हुई कार्रवाई
जैसे ही फरियादी ने मंदिर परिसर में आरोपी को 11 हजार रुपए सौंपे, लोकायुक्त टीम ने तत्काल उसे रंगेहाथ दबोच लिया। मौके पर की गई तस्दीकी कार्रवाई के बाद आरोपी को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ले जाया गया। वहां नोटों की गिनती, कैमिकल टेस्ट और पंचनामा पूरा कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।
लोकायुक्त का बयान
लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आरोपी रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया। शनिवार को आरोपी को उज्जैन के शनि मंदिर परिसर से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।