महंगे पेट्रोल-डीजल के विरोध में कांग्रेस की बैलगाड़ी यात्रा, न मास्क और न सोशल डिस्टेंस
उज्जैन. कांधे पर अर्थी…पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में नारेबाजी। कांग्रेस कार्यालय से चामुंडा माता होते हुए कंठाल तक महंगाई की शवयात्रा निकालनी थी। बारिश होने पर चामुंडा चौराहे पर ही पुतला दहन कर दिया। बारिश में दो बार पुतले में लगी आग बुझ गई तो कांग्रेसियों ने फिर आग लगाई। यह दृश्य था बुधवार को शहर व जिला कांग्रेस द्वारा महंगाई के विरोध में निकाली यात्रा का। अंकपात क्षेत्र में रहने वाले कार्यकर्ता…
और पढ़े..