उज्जैन घूमने आए थे दो छात्र, परिजन से झूठ बोला पुलिस ने पूछा तो बताया- शिप्रा में डूब गया दोस्त
उज्जैन :- उज्जैन घूमने आए दो छात्रों में से एक की शिप्रा में डूबने से मौत हो गई। साथी छात्र चुपचाप घर इंदौर लौट गया। दोस्त के परिजन से भी झूठ बोल दिया। बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कि तो बताया कि साथी की मौत हो गई है। मामला एक दिन पहले का है। इंदौर के 11वीं के छात्र प्रज्ज्वल उर्फ चिंटू पिता हरि सोलंकी और प्रदीप पटेल रविवार को उज्जैन आए।…
और पढ़े..