मॉडल पुराने, नहीं लग सकते स्पीड गवर्नर, शहर में बंद की सिटी बसें
उज्जैन | नगर निगम की सिटी बसें शहर में चलना बंद हो गई हैं। इन बसों में स्पीड गवर्नर लगाने हैं लेकिन बस बनाने वाली कंपनी ने स्पीड गवर्नर लगाने से इनकार कर दिया है। आरटीओ से परमिट के लिए स्पीड गवर्नर लगाने जरूरी है। परमिट नहीं मिलने से निगम ने बसों का संचालन बंद कर दिया है। अब निगम कमिश्नर व आरटीओ की बैठक होगी। इसमें निगम बताएगा कि बसों में स्पीड गवर्नर नहीं…
और पढ़े..